डायन -2

Dayan 2भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला यह लेखक डायन-२ में एक ऐसे माँ की कहानी लेकर आया है
जिसके पास शरीर नहीं था । जो भावनाओं के भवर में बह रही थी और जिसे पारलौकिक दुनिया
की दुष्टात्माओं से टकराना था ।

डायन

Dayanएक औरत के पति की मृत्यु हो गई । उसकी बुद्धि भ्रष्ट हुई तो पति को
जिन्दा करने क लिए दूसरों के बच्चों की बलि देने लगी । पर उसे मालूम नहीं था
कि किसी की आँखें सपनो में उसकी करतूते देख रही है । फिर सपने देखने वाले
और उस औरत क बीच जंग शुरू हुई, मगर ये तो सिर्फ बहन था, असली जंग
तो माता दुर्गा और डायन क बीच थी और जब माँ जगदम्बा अपने रौद्र रूप में आई
तो काली शक्तियों क चहेरे सफ़ेद पद गए ।

पैंतरा

paitraपंकज एक राइटर था । उसका सपना था उसकी स्टोरी पर फ़िल्म बन जाये ।
इस धुनक मैं वह एक बड़े पेंतरेबाज से जा टकराया । जुल्म की दल दल में धस्ता चला गया
वह और फिर उस दल दल से निकलने क लिए उसने भी चला एक पैंतरा ।
परन्तु क्या उसका पैंतरा कामयाब हुआ? कंही ऐसा तो नहीं हो गया कि जिसे
वह अपना पैंतरा समझ रहा था वह भी उसी का पैंतरा निकला, जिसने उसे जुर्म की दल दल मैं फंसाया था ।

सुपरस्टार

superstarकिसी ज़माने में राजेश कुमार की हर पिक्चर सिल्वर जुबली करती थी,
इसलिए लोग उसे जुबली कुमार भी कहने लगे थे magar अब वो पचास साल का हो चूका था ।
बेरहम इंडस्ट्री उसे भूल चुकी थी लेकिन उसका दवा था की सुपरस्टार सिर्फ वह था,
वह है और वाही रहेगा । इसी धुनक में उसने एक फ़िल्म बनाने की ठानी और वह फ़्रस्ट्रेशन
उसे कहाँ ले गया ! जानने के लिए पड़े – सुपरस्टार

खेल गया खेल

khel gaya khelये एहसास तो सबको होता रहता था कि वह कोई खेल, खेल रहा है
मगर यह पता नहीं लगता था कि खेल आखिर है क्या और.. जब परिणाम सामने
आता था तो हरेक के मुह से एक ही बात निकलती-थी – खेल गया खेल

नौकरी डाट कॉम

Nokri dot com finalकेवल दस हजार रुपये महीना की पगार पाने के लिए वह नौकरी डॉट कॉम में काम करती थी
मगर उसका महीने का खर्च लाखो रूपये था । मुंबई अंडरवर्ल्ड का सबसे बड़ा डॉन भी
उससे डरता था क्या था इस रहस्यमय लड़की का राज़?

शेखचिल्ली

shekhchilliविशु ने खुद ही गप्प मरी थी कि वह दुनिया का मोस्ट वांटेड अपराधी जिम्मी कॉर्बेट है
और फिर, वही साबित होता चला गया । जो सचमुच चींटी तक को नहीं मार सकता था
उस पर सैंकड़ो हत्याओं का इलज़ाम आ पड़ा । यह ‘शेखचिल्ली’ इस मकड़जाल से कैसे निकला ?