जिस परिवार ने कभी दहेज़ मांगना तोह दूर, कभी दहेज़ की इच्छा तक नहीं की, उस पर दहेज़ क लिए अपनी बहु को मरने का आरोप लगा । न सिर्फ आरोप लगा बल्कि उनके ही घर से उनकी बहु की लाश भी मिली और साथ ही अपने मायके वालो को लिखा गया यह लेटर भी कि मेरे ससुराल वाले दहेज़ क भूखे है । क्या था राज ?