Category: थ्रिलर सीरीज
डायन
एक औरत के पति की मृत्यु हो गई । उसकी बुद्धि भ्रष्ट हुई तो पति को
जिन्दा करने क लिए दूसरों के बच्चों की बलि देने लगी । पर उसे मालूम नहीं था
कि किसी की आँखें सपनो में उसकी करतूते देख रही है । फिर सपने देखने वाले
और उस औरत क बीच जंग शुरू हुई, मगर ये तो सिर्फ बहन था, असली जंग
तो माता दुर्गा और डायन क बीच थी और जब माँ जगदम्बा अपने रौद्र रूप में आई
तो काली शक्तियों क चहेरे सफ़ेद पद गए ।
पैंतरा
पंकज एक राइटर था । उसका सपना था उसकी स्टोरी पर फ़िल्म बन जाये ।
इस धुनक मैं वह एक बड़े पेंतरेबाज से जा टकराया । जुल्म की दल दल में धस्ता चला गया
वह और फिर उस दल दल से निकलने क लिए उसने भी चला एक पैंतरा ।
परन्तु क्या उसका पैंतरा कामयाब हुआ? कंही ऐसा तो नहीं हो गया कि जिसे
वह अपना पैंतरा समझ रहा था वह भी उसी का पैंतरा निकला, जिसने उसे जुर्म की दल दल मैं फंसाया था ।
सुपरस्टार
किसी ज़माने में राजेश कुमार की हर पिक्चर सिल्वर जुबली करती थी,
इसलिए लोग उसे जुबली कुमार भी कहने लगे थे magar अब वो पचास साल का हो चूका था ।
बेरहम इंडस्ट्री उसे भूल चुकी थी लेकिन उसका दवा था की सुपरस्टार सिर्फ वह था,
वह है और वाही रहेगा । इसी धुनक में उसने एक फ़िल्म बनाने की ठानी और वह फ़्रस्ट्रेशन
उसे कहाँ ले गया ! जानने के लिए पड़े – सुपरस्टार