एक लड़की के लिए दो ही चीज़ें सबसे महत्वपूर्ण होती है – भाई की कलाई
और आपने गले का मंगलसूत्र | अगर उसे दोनों में से एक को चुनना पड़े तो किसे चुनेगी?
Category: पारिवारिक सीरीज
अर्थी मेरे प्यार की
लोगों के लिए वह एक दुल्हन की डोली थी लेकिन एक बदनसीब लड़के के लिए उसके प्यार की ऐसे अर्थी जिसे उसे खुद ही कन्धा देना पड़ा ।
सुमन
वह बचपन से ही सुमन से प्यार करता था । दोनों की शादी होने लगी । फेरों के वक़्त पता लगा सुमन बच्चे की माँ बनने वाली है । लड़का चकराया । वह तोह सुमन के कभी इतना नज़दीक नहीं आया, फिर वह किसके बच्चे की माँ बनने वाली है ? जब इस सवाल का जवाब मिला तो पता लगा की सुमन इस संसार की सबसे महान और पवित्र लड़की है ।