राखी और सिन्दूर

rakhi aur sindoorएक लड़की के लिए दो ही चीज़ें सबसे महत्वपूर्ण होती है – भाई की कलाई
और आपने गले का मंगलसूत्र | अगर उसे दोनों में से एक को चुनना पड़े तो किसे चुनेगी?

सुमन

वह बचपन से ही सुमन से प्यार करता था । दोनों की शादी होने लगी । फेरों के वक़्त पता लगा सुमन बच्चे की माँ बनने वाली है । लड़का चकराया । वह तोह सुमन के कभी इतना नज़दीक नहीं आया, फिर वह किसके बच्चे की माँ बनने वाली है ? जब इस सवाल का जवाब मिला तो पता लगा की सुमन इस संसार की सबसे महान और पवित्र लड़की है ।

बदसूरत

badsuratवह एक लड़की से बेपनाह प्यार करता था और लड़की भी उसके बगैर अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती थी । जो उनका मिलान चाहते थे उन्होंने लड़के को इस कदर बदसूरत बना दिया कि किसी को उसकी तरफ देखने तक से घिन्न आये । उस अवस्था में भी क्या वह लड़की उसे उतना ही चाहती रही ।