एक लड़की महसूस कर रही थी कि वह किसी की साजिश में घिरी हुई है । एक तरफ उसका साजन यानि पति था और दूसरी तरफ था साजन नामक वो शख्स जिसे वह बहुत चाहती थी । वह समझ नहीं पा रही थी कि साजिश दोनों में से किस साजन ने रची है ।
Author: Ved Prakash Sharma
नसीब मेरा दुशमन
जुड़वा बच्चे पैदा हुए । एक अरबपति सेठ क यंहा बड़ा हुआ । दूसरा झोपडी पट्टी में । जो झोपडी पट्टी में पला उसे लगता था नसीब मेरा दुश्मन है क्यूंकि सेठ उसे गोद लेता तो आज वो वंहा होता जन्हा उसका जुड़वाँ भाई है । क्या वह दुरुस्त सोचता था कंही ऐसा तोह नहीं था कि नसीब उसके जुड़वाँ भाई का दुश्मन था ! अंततः क्या साबित हुआ ?