चलते पुर्जे

chalte purjeचलते पुर्जे तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन ये ऐसे चलते पुर्जे है
जिन्होंने दिमागी जंग मैं विजय और अल्फाँसे जैसे धुरंदरों को तिगनी का नाच नचा दिया ।

आज का रावण

aaj ka ravanऐसे ऐसे जुल्म किये थे उसने की विजय विकास ने जब सुना तो एक ही कसम खाए । यह कि वे आज के रावण को किसी हालत में जिन्दा नहीं छोड़ेंगे लेकिन जब वो शख्स सामने आया तो दोनों के होश फाख्ता हो गए क्यूंकि वो, वो था जिसकी वो पूजा करते थे । क्या वे उस शख्स को उसके किये ki सजा  दे सके ?

मेरे बच्चे मेरा घर

mere bachche mera gharविजय क सामने अपने पिता यानि ठाकुर निर्भयसिंघ का ऐसा रूप आया जिसके सामने आने पर विजय की रगो मे दौड़ता खून मनो जम गया । वह सोच भी नहीं सकता था कि ठाकुर साहब अपने स्वार्थ क लिए मासूम लोगो का कत्ल तक कर सकते है ।

ट्रिक

trickट्रिक विश्व के ताजा हालात को दर्शाता सच्चा दस्तावेज है । इसमें आतंकी गतिविधियों
को रोकने उतरे विजय-विकास ग्रुप को पाकस्तानी जासूसों, नुसरत तुगलक से हुए टकराव को दर्शाया गया है ।

कश्मीर का बेटा

kashmir ka  betaविजय-विकास देशद्रोहियों से बहुत टकराये हैं, लेकिन उनका सामना एक ऐसे
देशभक्त लड़के से था जिसकी रग रग में हिंदुस्तान बसा था । ऐसे लड़के को क्या सजा दे पाये वो !

फिरंगी

firangiiफिरंगी-वो, जो भारत की सम्पदा को लूट रहा है ।
फिरंगी-वो, जो एक बार फिर हमें गुलाम बनाने आया है।
फिरंगी-वो, जो विजय, विकास, केशव पंडित और अल्फाँसे के
दिमागों में घुसकर  उन्हें नचा रहा है।

काला अंग्रेज

kala angrezगोरे अंग्रेजो ने तो भारत को लूटा सो लूटा लेकिन काले अंग्रेज
माँ भारती को बर्बाद करने पर तुले है परन्तु हिंदुस्तान के
विजय, विकास, अलफांसे, और केशव पंडित जैसे लाडले ऐसा नहीं होने देंगे

एक थप्पड़ हिंदुस्तानी

ek thappad hindustaniविदेशी दहशतगर्दो का खून-खराबा जब विकास की बर्दाश्त की सीमा से बहार हो गया
तो उसने उन दहशतगर्दो के आका को उसी के मुल्क में जाकर एक थप्पड़ मरने का एलान किय।