एक ऐसा शख्स जिसकी रगो में खून नहीं पानी बहे रहा हो, उसका भी अगर वतन जल रहा हो, तो वो भी चेन की नींद नहीं सो सकता है । ऐसे शख्स की लोमहर्षक कहानी है ये ।
Category: विजय विकास सीरीज
गुलिश्तां खिल उठा
यह एक ऐसे देश की है है जो सदियों से अमेरिका का गुलाम था । एक छोटे से लड़के ने उस गुलिस्तां को खिलने की सौगंध बचपन में ही खा ली थी और फिर, कैसे उसने इस कसम को पूरी कर क दिखाया ।
वतन
वतन नमक किरदार सिंगही जैसे हिंसक शख्स का ऐसा शिष्य है जो अहिंसा का पुजारी है । अहिंसा का पुजारी होने क बावजूद वह अमेरिका जैसे देश से भीड़ गया और बगैर एक बूँद भी खून बहाये कैसे विजयी हुआ, यह जानना आपने आप में रोचक है ।